दोस्त यहाँ
तो साथ कहाँ ?
खुशी यहाँ
तो नाराज़गी कहाँ ?
मस्ती यहाँ
तो बेबसी कहाँ ?
फरिश्ते यहाँ
तो जलाने वाले कहाँ ?
उजाला यहाँ
तो अँधेरा कहाँ ?
सागर यहाँ
तो किनारा कहाँ ?
बारिश यहाँ
तो एहसास कहाँ ?
ख्वाब यहां
तो आस कहाँ ?
सूरज यहाँ
तो रौशनी कहाँ ?
चाँद यहाँ
तो चाँदनी कहाँ ?
मुस्कराहट यहाँ
तो उदासी कहाँ ?
आप और हम यहाँ
तो गम कहाँ ?
और जब खुदा यहाँ
तो चिंता कहाँ ?
किसको ढूँढ़ते हो हर लम्हा ?
जब जीना बी यहाँ और मरना बी यहाँ।
तो साथ कहाँ ?
खुशी यहाँ
तो नाराज़गी कहाँ ?
मस्ती यहाँ
तो बेबसी कहाँ ?
फरिश्ते यहाँ
तो जलाने वाले कहाँ ?
उजाला यहाँ
तो अँधेरा कहाँ ?
सागर यहाँ
तो किनारा कहाँ ?
बारिश यहाँ
तो एहसास कहाँ ?
ख्वाब यहां
तो आस कहाँ ?
सूरज यहाँ
तो रौशनी कहाँ ?
चाँद यहाँ
तो चाँदनी कहाँ ?
मुस्कराहट यहाँ
तो उदासी कहाँ ?
आप और हम यहाँ
तो गम कहाँ ?
और जब खुदा यहाँ
तो चिंता कहाँ ?
किसको ढूँढ़ते हो हर लम्हा ?
जब जीना बी यहाँ और मरना बी यहाँ।
No comments:
Post a Comment