Wednesday, 11 June 2014

Life Seems Lost

Smile from the Face is lost

Dream from the Eyes is lost

Shine in the Grin is lost

Magic in the Hands is lost

Energy in the Action is lost

Strength in the Body is lost

Quickness in the Work is lost

Concentration of the Mind is lost

Dare in the Confidence is lost

Hope in the Try is lost

Positivity in the Thought is lost

Light from the Day is lost

Fragrance from the Vitality is lost

Belief from the Prayers is lost

Zeal to Live for fullest is lost

Life seems to come at an End

That every Spark needed to Breath is lost


Friday, 6 June 2014

चेहरा

धुंदली सी उन हवाओं में,
एक चेहरा दिखाई देता है।
अनजाने से उस एहसास में,
एक चेहरा दिखाई देता है।

रूह की उस परछाई में,
एक चेहरा दिखाई देता है।
 मौसम के उस सिलवटों में,
एक चेहरा दिखाई देता है।

सूरज की उस किरण में,
एक चेहरा दिखाई देता है।
चाँद की उस चांदनी में,
एक चेहरा दिखाई देता है।

सागर की उस गहराई में,
एक चेहरा दिखाई देता है।
आसमां के उन बादलों में,
एक चेहरा दिखाई देता है।

सुबह के उजाले में,
एक चेहरा दिखाई देता है।
रात के अँधेरे में,
एक चेहरा दिखाई देता है।

ये चेहरा है अजनबी,
पहचाना नहीं जाता।
इस चेहरे  में छुपा है किसी का अक्स,
पर वो हमें दिखाई नहीं देता।

दिन गए , महीने निकले,
अन्जान है अब तक वो चेहरा।
ना आहट है , ना सरसराहट है,
बस गुमशुदा है वो चेहरा।